पाली, मई 20 -- राजस्थान के पाली कलेक्ट्रेट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक कलेक्ट्रेट के ईमेल आईडी पर एक मेल आया था जिसमें आरडीएक्स से परिसर को उड़ाने की धमकी दी गई। ईमेल मिलते ही पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करा दिया गया और तलाशी शुरू की गई। इसके लिए अजमेर से डॉग सक्वाड टीम को भी बुलाया गया है। जानकारी के मुकाबिक कलेक्ट्रेट को जो मेल भेजा गया उसमें जोपहर साढ़े तीन धमाके की बात कही गई थी। पाली के एडीएम अश्विनी के पवार ने बताया, सुबह करीब 10 बजे कलेक्ट्रेट की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर एक ईमेल आया। ईमेल में लिखा था कि कलेक्ट्रेट परिसर में आरडीएक्स रखा गया है, जो दोपहर 3:30 बजे फटेगा। हमने तुरंत एसपी और अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी। हमने पूरे परिसर को खाली करा दिया। मेल की डिटेल निकाली जा रही है। उन्होंने बताया क...