नई दिल्ली, जुलाई 10 -- RCFL Jobs 2025: मुंबई स्थित प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी राष्ट्ररीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) ने विभिन्न पदों पर कुल 74 रिक्तियों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती में टेक्नीशियन ट्रेनी, जूनियर फायरमैन, बॉयलर ऑपरेटर और नर्स ग्रेड-II जैसे अहम पद शामिल हैं। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक शानदार अवसर है। आवेदन की प्रक्रिया 9 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 25 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट rcfltd.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।कौन कर सकता है आवेदन इस भर्ती में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार तय की गई है। उदाहरण के लिए, ऑपरेटर (केमिकल) ट्रेनी के लिए उम्मीदवार के पास बी.एससी (केमिस्ट्री) की डिग्री के साथ एओ(...