नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- RCB WPL 2026 Players: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए गुरुवार को ऑक्शन का आयोजन हुआ। यह डब्ल्यूपीएल इतिहास का पहला मेगा ऑक्शन था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चालाकी दिखाते हुए बेहद किफायती खरीदारी की। आरसीबी ने ऑक्सन में 12 खिलाड़ियों को खरीदा मगर किसी को भी एक करोड़ रुपये बोली की खुशी नसीब नहीं होने दी। 2024 की विजेता आरसीबी ने सबसे महंगी बोली लॉरेन बेल पर लगाई। इंग्लैंड की बेल 90 लाख रुपये में फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनीं। आरसीबी ने ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वोल को 60 लाख जबकि ग्रेस हैरिस को 75 लाख में लिया। राधा यादव 65 और अरुंधति रेड्डी 75 लाख में बेंगलुरु की टीम में शामिल हुईं। प्रेमा रावत (20 लाख) के लिए आरटीएम इस्तेमाल किया। आरसीबी ऑक्शन में 6.15 करोड़ रुपये का पर्स लेकर उतरी थी। उसके पर्स में अब कोई...