नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पर 11 रन की जीत दर्ज की। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने इसका श्रेय गेंदबाजों को दिया है। आरसीबी ने जोश हेजलवुड (33 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से वापसी करते हुए इस सत्र में घरेलू मैदान पर पहली जीत का स्वाद चखा। इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडीक्कल (50 रन) के अर्धशतकों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी से टीम ने पांच विकेट पर 205 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। पर हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी। यह भी पढ़ें- बाबर का टूटा घमंड, कोहली ने पाकिस्तानी बल्लेबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड किया च...