नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आईपीएल 2025 में एक बार फिर बल्ला गरजा है। उन्होंने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 42 गेंदों में 70 बनाए। उन्होंने 8 चौके ठोके और दो छक्के लगाए। कोहली ने 32 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट कर ली थी। यह उनके आईपीएल करियर का 60वां अर्धशतक है। कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का एक दमदार रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। वह गेल को पछाड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास प्लस पारियां खेलने वाले दूसरे प्लेयर बन गए हैं। कोहली के बल्ले से 111वीं पचास प्लस पारी निकली है। वहीं, गेल ने अपने करियर में 110 बार पचास से अधिक रनों की पारियां खेलीं। लिस्ट में टॉप पर ऑ...