नई दिल्ली, जून 3 -- RCB vs PBKS Pitch Report- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस पंजाब किंग्स IPL 2025 का फाइनल आज यानी मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी वर्सेस पीबीकेएस फाइनल शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। पंजाब और बेंगलुरु दोनों टीमों की नजरें अपने पहले खिताब पर रहेगी। PBKS इससे पहले 2014 में तो RCB 2009, 2011 और 2016 में खिताब के करीब पहुंचकर चूंक गई थी। हालांकि आज एक बार फिर किसी टीम का सपना टूटेगा और एक टीम इतिहास रचेगी। आईए एक नजर RCB vs PBKS पिच रिपोर्ट पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- विराट कोहली के पास आखिरी मौका, आज ऑरेंज कैप जीते तो रच देंगे इतिहासRCB vs PBKS पिच रिपोर्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्ल...