नई दिल्ली, जून 3 -- आईपीएल 2025 का सरताज कौन सी टीम बनेगी, पंजाब किंग्स या आरसीबी? मंगलवार को इसका जवाब मिल जाएगा। दोनों ही टीमें जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची हैं। दोनों ही कभी भी खिताब नहीं जीत पाई हैं, लिहाजा दोनों खिताब के लिए अपनी जान लड़ा देंगी। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान ने भविष्यवाणी की है कि आईपीएल 2025 तो पंजाब किंग्स ही जीतेगी। कंगारू कप्तान एलिसा हीली ने दिग्गज विराट कोहली के लिए सहानुभूति जताते हुए ऐसे शब्द कहे हैं जैसे पंजाब किंग्स वाकई आईपीएल जीत गई हो और आरसीबी चौथी बार भी फाइनल में खाली हाथ रह गई हो। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली को लगता है कि पंजाब किंग्स मंगलवार रात को आरसीबी और विराट कोहली से आईपीएल खिताब 'चुराने' जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों ही टीमें दबाव में होंगी लेकिन सब...