नई दिल्ली, जून 3 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस पंजाब किंग्स IPL 2025 का फाइनल आज यानी मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। RCB vs PBKS मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। हालांकि क्वालीफायर-2 की तरह इस मैच पर भी बारिश का साया है, रिपोर्ट्स के अनुसार आज के दिन अहमदाबाद में बारिश होने के 61 प्रतिशत चांसेस है। ऐसे में मैच धुला तो क्या होगा? क्या फाइनल के लिए कोई रिजर्व डे है? ऐसे ही कई सवाल आपके जहन में भी चल रहे होंगे। आईए जानते हैं, इन सभी सवालों के जवाब- यह भी पढ़ें- IPL फाइनल में कैसा खेलेगी अहमदाबाद की पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगा फायद?RCB vs PBKS फाइनल के मौसम का हाल AccuWeather की रि...