नई दिल्ली, जून 3 -- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जा रहा है। भिड़ंत है 18 साल से एक अदद आईपीएल टाइटल की भूखी दो जबरदस्त टीमों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए हैं। उसके बल्लेबाजों ने 17वें ओवर में काइली जैमिसन की खूब धुनाई की। ऐसी धुनाई कि उनकी लाइन-लेंथ बिगड़ गई। 3 वाइड बॉल फेंकी लेकिन आखिरकार उस ओवर में एक विकेट भी हासिल किया। आरसीबी ने 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए थे। जितेश शर्मा 11 रन और लियाम लिविंगस्टोन 19 रन बनाकर खेल रहे थे। अय्यर ने 17वें ओवर के लिए जैमिसन को गेंद थमाई। जितेश शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। अगली गेंद वाइड।...