नई दिल्ली, मई 3 -- RCB vs CSK IPL Head-to-Head: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। आरसीबी 10 मैचों में से सात जीतकर प्लेऑफ की दहलीज पर है। आरसीबी के खाते में 14 अंक हैं। वहीं, पांच बार की चैंपियन सीएसकी की हालत खस्ता है। उसने 10 मैचों से केवल दो जीते हैं। सीएसके महज 4 अकों के साथ तालिका में दसवें पायदान पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। जानिए, आरसीबी वर्सेस सीएसके हेड-टू-हेड रिकॉर्ड।चेन्नई को चाहिए 50 वाला बदला आरसीबी और सीएसके की मौजूदा सीजन में दूसरी बार भिड़ंत होगी। दोनों की जब 28 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टक्कर हुई थी, तब आरसीबी ने 50 रनों से विजय परचम फहराया था। आर...