नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेटर निक मैडिन्सन ने खुलासा किया है कि इस साल की शुरुआत में वृषण (टेस्टिकुलर) कैंसर का पता चलने के बाद उन्होंने कीमोथेरेपी करवाई थी। अच्छी बात ये है कि अब वह ठीक है। उन्होंने बताया कि अब वे अपना करियर फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने भारत के ही खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टेस्ट और छह एकदिवसीय मैच खेलने वाले इस 33 साल के खिलाड़ी ने बताया कि उन्हें इस साल मार्च में न्यू साउथ वेल्स टीम से बाहर होना पड़ा था। उन्हें इसके बाद इस चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' ने मैडिन्सन के हवाले से लिखा, ''जब मुझे पता चला कि मुझे कीमोथेरेपी करवानी है, तो इससे निपटना मेरे लिए काफी मुश्किल था। यह मेरे पेट के 'लिम्फ नो...