नई दिल्ली, मई 28 -- आईपीएल 2025 का लीग चरण समाप्त हो गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। आरसीबी की जीत के साथ यह भी कंफर्म हो गया है कि प्लेऑफ में कौन किससे भिड़ेगा? आरसीबी और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) 14 मैचों में 19-19 अंक जुटाए। हालांकि, पंजाब टीम नेट रनरेट (+0.372) बेहतर होने के कारण अंक तालिक में दूसरे स्थान पर रही। वहीं, बेंगलुरु (+0.301) ने दूसरे नंबर पर फिनिश किया। गुजरात टाइटंस (जीटी) तीसरे जबकि मुंबई इंडियंस (एमआई) 16 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रही। जीटी ने 18 और एमआई ने 16 अंक जुटाए।पिछले 14 सालों में 13 बार हुआ ऐसा आईपीएल के 18वें सीजन की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी? फैंस के मन में लगातार यह सवाल चल रहा है। चलिए, आपको एक हैरतअंगेज संयोग बताते हैं...