नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड, जो डिआजियो (Diageo) की भारतीय यूनिट है। यह अपनी आईपीएल और डब्ल्यूपीएल क्रिकेट टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की समीक्षा कर रही है। यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड ने घोषणा की है कि वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL), के निवेश की रणनीतिक समीक्षा शुरू कर रही है। मिंट की खबर के मुताबिक समीक्षा प्रक्रिया में यह संभावना भी शामिल है कि कंपनी RCB टीम को बेच सकती है, क्योंकि यह यूनाइटेड स्पिरिट्स के गैर-मुख्य राजस्व का हिस्सा है। यह कंपनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों की मालिक है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में हिस्सा लेती हैं।समीक्षा मार्च 2026 तक पूरी होगी कंपनी ने कहा कि यह समीक्ष...