नई दिल्ली, जून 3 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 फाइनल में हराकर पहली बार खिताब जीत लिया है। रजत पाटीदार के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। वहीं श्रेयस अय्यर का लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी। खिताबी मुकाबले जीतने के बाद विराट कोहली अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रखे सके और उनकी आंखों से खुशी के आंसू निकलते हुए दिखे। इससे पहले बेंगलुरु की टीम ने 2016 में खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने मात दी थी।सॉल्ट ने लपका बेहतरीन कैच 191 रनों की खिताबी चुनौती को ...