प्रयागराज, जुलाई 11 -- यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आसीबी) के क्रिकेटर यश दयाल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली है। उन्होंने एक रिट याचिका दाखिल कर गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में दर्ज एफआईआर को चुनौती देते हुए उसे रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है। यश दयाल का कहना है कि मामले में उन्हें झूठा फंसाया गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले यश दयाल ने अपनी याचिका में राज्य सरकार, इंदिरापुरम थाने के एसएचओ और पीड़िता को पक्षकार बनाया है। यश दयाल की इस याचिका पर जल्द सुनवाई होने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी ओर यश दयाल ने प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में भी अपने वकील के माध्यम से पीड़िता के खिलाफ तहरीर दी है। बता दें कि, आसीबी के गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ यूपी की ही...