गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जुलाई 8 -- आईपीएल की इस वर्ष की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ गाजियाबाद में यौन शोषण केस दर्ज किया गया है। इंदिरापुरम की रहने वाली एक युवती ने क्रिकेटर यश दयाल पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप लगाया था। युवती ने उनके खिलाफ 21 जून को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह पांच साल पहले सोशल मीडिया के जरिये क्रिकेटर के संपर्क में आई थी। बातचीत बढ़ने पर यश दयाल ने शादी करने का झांसा देकर उसका भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक शोषण किया गया। युवती ने बताया था कि यश ने उसे अपने परिवार से उनकी बहू के रूप में मिलवाया था। इससे वह उस पर पूरी तरह से भरोसा करने लगी थी। महिला ने आगे आरोप लगाया कि जब उसने कथित धोखे के बारे में यश दयाल...