नई दिल्ली, मई 4 -- IPL 2025 Playoffs Scenario- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में शनिवार, 3 मई की रात चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रनों से हराया। आरसीबी की यह इस सीजन 11 मैचों में 8वीं जीत है। इसी के साथ वह 16 अंकों का जादुई नंबर हासिल करने वाली पहली टीम बनी है। 16 को जादुई नंबर इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह वही नंबर है जो अधिकतर बार टीमों को प्लेऑफ का टिकट दिलाता था, मगर इस सीजन इस नंबर को हासिल करने के बावजूद अभी तक आरसीबी प्लेऑफ में नहीं पहुंची है। आईए इसके पीछे का कारण जानते हैं और यह भी जानते हैं कि बाकी टीमों का प्लेऑफ समीकरण क्या है- यह भी पढ़ें- RCB ने कब-कब IPL में की रोमांच की हदें पार, सबसे करीबी जीत में CSK का नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- सीएसके को हराने के बाद आरसीबी के खाते में 11 मैचों में 8 जीत हो गई ह...