नई दिल्ली, मई 18 -- RCB Playoffs Qualification Scenario- रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला शनिवार, 17 मई की रात बारिश की भेंट चढ़ा। आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच धुलने की वजह से दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा गया है। ऐसे में बेंगलुरु की टीम तो IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में 17 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रही, मगर उन्हें अभी तक प्लेऑफ का टिकट नहीं मिला है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। आईए एक नजर डालते हैं आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट कैसे मिल सकता है। यह भी पढ़ें- RCB vs KKR मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद बदला प्लेऑफ समीकरण, रेस में 6 टीमेंआरसीबी के खाते में 12 मैचों में 17 अंक आरसीबी के खाते में IPL 2025 में 12 मैचों में 17 अंक हैं। टीम ने 8 मैच जीते...