नई दिल्ली, जून 4 -- आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार खत्म हो गया है। रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी ने 18 साल का खिताबी सूखा समाप्त किया है। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 ट्रॉफी अपने नाम की। बेंगलुरु ने फाइनल में 190/9 का स्कोर बनाने के बाद 6 रनों से विजयी परचम फहराया। 32 वर्षीय पाटीदार ने पहली बार आरसीबी की कमान संभाली और झंडे गाड़ दिए। उन्होंने खिताब जीतने के बाद एक धाकड़ क्लब में एंट्री मारी है, जिसमें रोहित शर्मा भी शामिल हैं। दरअसल, पाटीदार आईपीएल में पहली बार टीम की कप्तानी करते हुए ट्रॉफी जीतने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं। यह ऐसा कारनामा है, जो एमएस धोनी भी नहीं कर सके थे। धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने तीसरे साल (2010 में) जाकर खिताब पर कब्जा जमाया था। बता दें कि...