नई दिल्ली, मई 28 -- खराब फॉर्म की वजह से आलोचना झेलने वाले ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में बल्ला गरज उठा। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ शानदार शतक जमाया। उन्होंने लखनऊ के मैदान पर 61 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए। विकेटकीपर-बल्लेबाज की सेंचुरी के दम पर एलएसजी ने 227/3 का विशाल स्कोर बनाया। हालांकि, एलएसजी को बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद 6 विकेट से शिकस्त मिली। इसी के साथ पंत के माथे से एक 'कलंक' भी नहीं हटा। आरसीबी के सामने 'ऋषभ पंती' फिर धरी रह गई। दरअसल, पंत ने आरसीबी के खिलाफ पांच बार पचास प्लस स्कोर बनाया है और हर बार उनकी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। वह एलएसजी से पहले दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते थे। पंत शतक मारने के अलावा आरसीबी के...