नई दिल्ली, अप्रैल 3 -- किसी भी टीम के लिए उनका अपना मैदान काफी खास होता है। टीमें लोकल फैंस के आगे खेलने को लेकर टीमों में भरपूर जोश होता है और वह अपनी होमकंडीशन का भी पूरा-पूरा फायदा उठाती है। हालांकि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ ऐसा कुछ होता दिख नहीं रहा है। आईपीएल के इतिहास में एक भी ट्रॉफी ना जीतने के बावजूद आरसीबी का लॉयल फैन सपोर्ट 18वें सीजन में भी उनके साथ खड़ा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए सीजन के पहले मुकाबले में मैदान पर लाल रंग का सैलाब था। आरसीबी की जर्सी में खूब फैंस स्टेडियम पहुंचे थे, मगर उनके हाथ एक बार फिर निराशा लगी जब बेंगलुरु को गुजरात के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने संयुक्त रूप से एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच हारन...