नई दिल्ली, जून 3 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के फैंस का 18 सालों का इंतजार आज खत्म हो सकता है। दरअसल, 3 जून यानी आज IPL 2025 का फाइनल मैच है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ होने वाला है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस मन्नत मांग रहे हैं। एक्टर नकुल मेहता ने भी मन्नत मांगी है। टीवी एक्टर नकुल मेहता ने एक फनी वीडियो शेयर कर बताया कि वह RCB के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने वादा किया है कि अगर IPL 2025 में RCB जीत जाती है तो वो कन्नड़ सीखेंगे, साउथ इंडियन खाना खाएंगे और यहां तक कि विराट कोहली के लिए मंदिर भी बनवाएंगे! नकुल ने कहा, "18 सालों के इंतजार के बाद आखिरकार वो दिन आ गया जिस दिन हम (RCB) कप उठाएंगे। मिस्टर 18, निस्संदेह इतिहास के सबसे बेस्ट आईपीएल प्लेयर हैं और आज अ...