नई दिल्ली, मई 30 -- आरसीबी चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है। पूरे धमक से। पूरे ठसक से। इस अंदाज में फाइनल में एंट्री मारी है कि गुजरात टाइटंस और एमआई भी सहम जाएंगी। पंजाब किंग्स तो खैर पीड़ित ही है। इन्हीं टीमों में से किसी एक को 3 जून को आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2025 का फाइनल खेलना है। इस सीजन के पहल क्वालीफायर में आरसीबी ने 29 मई को पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। 10 ओवर बाकी रहते ही मैच जीत लिया। इस दौरान आरसीबी ने कई रिकॉर्ड भी बना दिए। गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई के एलिमिनेटर की विजेता क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स से खेलेगी। उसमें जो टीम जीतेगी वह 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेलेगी आरसीबी के खिलाफ। अब आरसीबी की पूरी कोशिश कुछ इसी अंदाज में पहली बार आईपीएल टाइटल जीतने की होगी।60 गेंद बाकी रहते प्लेऑ...