नई दिल्ली, जून 3 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2025 का फाइनल आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में हर किसी की निगाहें PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर और RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली है। यह वो दो बल्लेबाज है जो इस मैच का रुख अकेले दम पर अपनी टीम की ओर मोड़ना जानते हैं। श्रेयस अय्यर ने तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 में धमाकेदार पारी खेल इसका सबूत भी दे दिया है। RCB को भी पंजाब किंग्स के कप्तान से खतरा होगा, हालांकि उनके पास श्रेयस अय्यर का 'रामबाण' इलाज है। यह भी पढ़ें- कोहली पर अहमदाबाद में लगा ये कलंक कहीं RCB को ना ले डूबे! 3 साल से...श्रेयस अय्यर वर्सेस जोश हेजलवुड IPL रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर का बल्ला इस सीजन खूब चला है। IPL 2025 में उन्होंने 16 मैचों में 54.82 की औ...