गाजियाबाद, जून 28 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तेज गेंदबाज यश दयाल मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। एक महिला ने उन पर शादी का झांसा देकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि क्रिकेटर ने उनके साथ शारीरिक और मानसिक हिंसा की। गाजियाबाद के इंद्रापुरम की रहने वाली महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह पिछले 5 वर्षों से एक क्रिकेटर के साथ रिश्ते में थीं। उस व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे क्रिकेटर ने परिवार से मिलवाकर बहू की तरह पेश किया, जिससे उसने पूरी तरह विश्वास कर लिया। जब शिकायतकर्ता ने महसूस किया कि उसके साथ धोखा हुआ है तो शारीरिक हिंसा और मानसिक उत्पीड़न हुआ। संबंध के दौरान आर्थिक और भ...