नई दिल्ली, मई 17 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 के रीस्टार्ट से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बड़ी सलाह दी है। केकेआर का ही पहला मैच रीस्टार्ट के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी से है। ये मुकाबला आज यानी 17 मई को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला केकेआर के लिए करो या मरो का है, क्योंकि हारने के बाद टीम प्लेऑफ्स की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी। जीतने पर टीम के कुछ फीसदी ही सही, लेकिन प्लेऑफ्स में पहुंचने के चांस बने रहेंगे। इसी वजह से अहम मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने केकेआर को लेकर कहा है कि उनको गेंदबाजी में बल्लेबाजी में कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मोइन अली और रोवमैन पॉवेल केकेआर के साथ अब नहीं हैं। स्पेंसर ज...