नई दिल्ली, मई 29 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को 14.1 ओवर में 101 रन पर समेट दिया। इसके साथ ही पंजाब किंग्स के नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। पंजाब की टीम आईपीएल प्लेऑफ्स में सबसे कम ओवर खेलने वाली टीम बन गई है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे कम ओवर (16.1) खेले थे। पंजाब किंग्स की टीम गुरुवार को 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन ही बना सकी, जोकि आईपीएल प्लेऑफ्स के इतिहास में चौथा सबसे कम स्कोर है। आईपीएल प्लेऑफ्स में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स के नाम है, जिन्होंने 2010 में बेंगलुरु के खिलाफ 82 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) की टीम है, जिन्होंने राजस्थान के...