नई दिल्ली, मई 29 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का अनुभव टीम के काफी आया है। विराट कोहली ने पंजाब किंग्स की पारी के दौरान गेंदबाजों को कई बार लाइन और लेंथ में बदलाव करने के लिए कहा और ज्यादातर बार उनकी ये सलाह काम आई और टीम को विकेट मिला। विराट कोहली 18 साल से टीम से जुड़े हैं और पहली ट्रॉफी की तलाश में हैं। बेंगलुरु की टीम आईपीएल के इतिहास में चौथी बार फाइनल में एंट्री मारी है। टीम के पहले क्वालीफायर में जीत मिलने के बाद डगआउट में बैठे विराट कोहली उठ खड़े हुए और जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने अनुष्का शर्मा से भी इशारों ही इशारों में बात की। विराट कोहली मैच के दौरान अपने गेंदबाजों से काफी बातचीत करते हुए नजर आए और प्लानिंग करके पंजाब के बल्लेबाज को अपनी जाल में फंसाया। कोहली जब भी विकेट गिरते पू...