पीटीआई, जुलाई 17 -- बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार ने गुरुवार को हाईकोर्ट में आईपीएस अधिकारी विकास कुमार विकास के निलंबन का बचाव करते हुए कहा कि आरसीबी टीम के आईपीएल विजय समारोह की तैयारियों के दौरान पुलिस अधिकारी और उनके सहयोगी ऐसे बर्ताव कर रहे थे जैसे वे उनके "नौकर" हों। इस समारोह में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 33 अन्य घायल हो गए थे। राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील पी एस राजगोपाल ने अदालत को बताया कि आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेले जाने से पहले ही RCB ने अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए पुलिस को प्रस्ताव सौंप दिया था। इसके बावजूद, पुलिस अधिकारियों ने अपने वरिष्ठों से अनुमति लिए बिना और कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना सुरक्षा तैयारियां शुरू कर दीं।12 घंटे में इतने बड़े कार्यक्रम की तैयारी असंभव थी राजग...