नई दिल्ली, मई 30 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम आईपीएल के इतिहास में चौथी बार फाइनल में पहुंची। वहीं बेंगलुरु की जीत में जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने काफी अहम भूमिका निभाई। सुयश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। सुयश ने मैच खत्म होने के बाद अपनी रणनीति के बारे में बताया है। सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने पंजाब के निचले क्रम को ध्वस्त किया। सुयश ने शशांक सिंह, मुशीर खान और मार्कस स्टायनिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जोश हेजलवुड और सुयश के दमदार बॉलिंग स्पैल की वजह से पंजाब किंग्स की टीम 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन ही बना सकी। बेंगलुरु ने 10 ओवर शेष रहते मैच अपने नाम किया। आरसीबी क...