नई दिल्ली, मई 15 -- IPL बहाल होने वाला है, ऐसे में फ्रेंचाइजियों के सामने एक दिक्कत विदेशी खिलाड़ियों की है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते BCCI ने IPL को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। दोनों देशों के हालात को देखते हुए कई खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए। अब जब IPL का रिशेड्यूल आया तो वो इंटरनेशनल कैलेंडर के साथ टकरा रहा है जिस वजह से कई विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ रहे हैं। ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी परेशान थी। टीम के साथ भले ही लियाम लिविंगस्टोन और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी जुड़ गए हो, मगर जोश हेजलवुड और टिम डेविड को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी। यह भी पढ़ें- WTC फाइनल से चूका भारत फिर भी हुई छप्परफाड़ कमाई, फिसड्डी PAK भी हुआ मालामाल आरसीबी ने इस सीजन अभी तक खेले 11 में से 8 मैच जीते ह...