नई दिल्ली, जनवरी 14 -- IPL की डिफेंडिंग चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी को अपना ठिकाना बदलना पड़ेगा। अभी तक आरसीबी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल के होम मैच खेलती आ रही थी, लेकिन आईपीएल 2026 में कुछ नए ठिकाने आरसीबी ने तलाशने शुरू कर दिए हैं। अलग-अलग शहरों को आरसीबी को इस सीजन अपना नया होम बनाना पड़ रहा है। इसी कड़ी में पुष्टि हुई है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में आरसीबी के दो मैच इस सीजन होंगे। इसकी पुष्टि खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई ने की है। बेंगलुरु में आरसीबी अपने मैच इसलिए आयोजित नहीं कर पाएगी, क्योंकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सिक्योरिटी की चिंता है, जहां आईपीएल 2025 की विजेता बनने के बाद टीम पहुंची थी तो स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद बेंगलुरु से ...