नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- RBSE Board Exam 2026 Updates: राजस्थान बोर्ड (RBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल 2026 अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करने वाला है। फरवरी-मार्च 2026 के बीच दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं कराए जाने की उम्मीद है। बोर्ड फरवरी में ही एडमिट कार्ड भी जारी करेगा। इस बार भी परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में ली जाएंगी, जिसका समय पिछले साल की तरह सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक रहने की संभावना है। छात्रों को सलाह दी गई है कि तय समय से कम से कम आधा घंटा पहले एग्जाम सेंटर पहुंचें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। RBSE ने 10वीं कक्षा के लिए मार्किंग स्कीम और न्यूनतम उत्तीर्णांक को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए हैं। हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान, हर विषय में 80 नंबर थ्योरी और 20 नंबर इंटरनल रखे गए हैं। बोर्...