नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- RBSE 9th, 11th Exam 2025: राजस्थान में कक्षा 9वीं एवं 11वीं की राज्य स्तरीय समान वार्षिक परीक्षा आज 24 अप्रैल से शुरू हो गई हैं। शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि सभी प्रश्न पत्र थानों में कड़ी निगरानी में रखे जाएंगे। परीक्षा तिथि से पहले प्रश्न पत्र जिला स्तर तक पहुंचा दिए जाएंगे। इसके बाद उन्हें ब्लॉक स्तर तक परीक्षा तिथि से दो दिन पहले भेजा जाएगा। प्रश्न पत्रों के पैकेट परीक्षा से पहले नहीं खोले जाएंगे। राज्य में पढ़ने वाले करीब 21 लाख छात्र और छात्राएं इसमें हिस्सा लेंगे। विषयवार परीक्षाएं दो पारियों में होंगी। पहली शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 1.15 से शाम 4.30 बजे तक परीक्षा होगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी 24 अप्रैल से 8 मई के बीच होंगी। 9वीं की परीक्षाएं 5 मई को जबकि 11वी...