नई दिल्ली, मई 26 -- RBSE 8th Result 2025 Direct Link : राजस्थान 8वीं बोर्ड रिजल्ट rajshaladarpan.nic.in , rajshaladarpan.rajasthan.gov.in और rajpsp.nic.in पर जारी कर दिया गया है। राजस्थान बोर्ड 8वीं परिणाम कक्षा, जिला और रोल नंबर डालकर चेक किया जा सकता है। सभी विद्यार्थियों का 8वीं रिजल्ट शाला दर्पण और पीएसपी पर कम्प्यूटर जनरेटेड ग्रेड शीट के जरिए ऑनलाइन जारी किया गया है। इस बार 8वीं बोर्ड परीक्षा में के लिए कुल 12,64,618 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए थे जिसमें 12 लाख 22 हजार 369 विद्यार्थी पास हुए हैं। कुल परिणाम 96.66% रहा। 8वीं बोर्ड के रिजल्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्राओं का रिजल्ट 97.24 प्रतिशत रहा, जबकि छात्रों का रिजल्ट 96.14 प्रतिशत रहा। छात्रों की तुलना में छात्राओं का रिजल्ट 1.10% ज्यादा रहा। सीकर, दौसा, अजमेर, नागौर और ...