नई दिल्ली, मई 30 -- RBSE 5th Result 2025 Link , rajshaladarpan.nic.in , rajpsp.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in , rajresults.nic.in : राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट चेक करने का लिंक अब खुल गया है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं। शाला दर्पण पोर्टल के जरिए अगर आप रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं तो पीएसपी पोर्टल rajpsp.nic.in के जरिए नतीजे देख सकते हैं। डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट ( shala darpan 5th class result ) रोल नंबर डालकर और जिले की डिटेल डालकर देखा जा सकता है। राजस्थान बोर्ड 5वीं में इस वर्ष 97.47 प्रतिशत बच्चे पास हुए। 8वीं की तरह 5वीं में भी बेटियों ने बाजी मारी है। छात्रों का परिणाम 97.29 फीसदी और छात्राओं का 97.66 फीसदी रहा। परीक्षा परिणाम शिक्षा संकुल जयपुर से घोषित किया गया। शिक्...