नई दिल्ली, मई 30 -- rajshaladarpan.rajasthan.gov.in , rajpsp.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in : राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट (RBSE 5th Class Result 2025)कुछ ही घंटों में जारी होने वाला है। आपको शालादर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in के रिजल्ट पेज पर रिजल्ट मिल जाएगा। राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट देखने के लिए छात्र की कक्षा, रोल नंबर और जिले की जानकारी भरनी होगी। इस साल 14 लाख स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। स्टूडेंट्स को 5वीं में नंबर नहीं मिलते हैं, स्टूडेंट्स को ग्रेज मिलते हैं, अगर आपको भी ग्रेड सिस्टम नहीं पता है, तो आसानी से यहां जान सकते हैं। अगर आपको ए ग्रेज मिला है, तो इसका मतलब है कि आपके 81 से 100 प्रतिशत अंक आए हैं। इसी तरह 61 से 80 प्रतिशत अंक पर बी ग्रेड मिलेगा। इसी तरह 41 से 60 प्रतिशत अंक तक आने पर सी ग्रेड मि...