नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद (RBSE) ने फैसला लिया है कि अब बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन साल में दो बार होगा। यह जानकारी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी है। उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाए वर्ष में दो बार आयोजित की जाएंगी। साथ ही वो कहते हैं कि सभी विद्यार्थियों के लिए प्रथम परीक्षा अनिवार्य होगी, जबकि उत्तीर्ण एवं पूरक विद्यार्थी अधिकतम तीन विषयों में द्वितीय अवसर परीक्षा देकर अपने अंक सुधारने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे। दोनों परीक्षाएं संपूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित रहेंगी और अंतिम परिणाम में विद्यार्थियों के सर्वश्रेष्ठ अंकों को मान्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था विद्यार्थियों के लिए अधिक अवसर, कम परीक्षा-दबाव और बेहतर परिणामों की दिशा में सार्थक कदम सिद्ध हो...