नई दिल्ली, मई 17 -- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही 12वीं और 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करने वाला है। इस साल करीब 20 लाख विद्यार्थियों ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया, ऐसे में हर छात्र की निगाहें अब रिजल्ट पर टिकी हुई हैं। बोर्ड प्रशासन की मानें तो मई के अंतिम सप्ताह तक सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। सबसे पहले 12वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके बाद 10वीं के छात्र-छात्राओं की बारी आएगी। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हो चुकी है और मार्क्स एंट्री का काम 95% तक पूरा हो चुका है। वहीं, 10वीं की कॉपियों की जांच लगभग 80% और अंक प्रविष्टि का काम 60% तक हो चुका है। बोर्ड की कॉपी जांच प्रक्रिया बेहद सख्त और व्यवस्थित होती है। परीक्षा के बा...