नई दिल्ली, जनवरी 15 -- RBI Office Attendant Recruitment 2026: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ऑफिस अटेंडेंट के 572 पदों पर भर्ती निकाली है। 10वीं पास युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक व योग्य युवा opportunities.rbi.org.in पर जाकर आज 15 जनवरी 2026 से आवेदन कर सकते हैं। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2026 है। फीस का भुगतान भी 4 फरवरी तक करना होगा। परीक्षा 28 फरवरी से 1 मार्च के बीच प्रस्तावित है। रिक्तियों में 291 पद अनारक्षित हैं। 83 पद ओबीसी, 51 ईडब्ल्यूएस, 58 एसटी और 89 एससी के लिए आरक्षित हैं।आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 02/02/1996 से पहले और 01/02/2003 के बाद न हुआ हो। एससी, एसटी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।योग्यता - 10वीं पास - 1 जनवरी 2026 तक उम्मीदवार अं...