नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- RBI Monetary Policy Live Updates: ट्रंप टैरिफ के साए में आरबीआई की एमपीसी आज नीतिगत दरों का ऐलान करेगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। दरों में कटौती से आम आदमी को सीधे तौर पर सस्ते लोन की सुविधा मिलती है, ईएमआई कम होती है और अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक विकास से रोजगार व आय के अवसर बढ़ते हैं। हालांकि, बचत पर रिटर्न कम होने जैसे नुकसान भी हो सकते हैं। अधिकांश विशेषज्ञों का मानना है कि आरबीआई इस बैठक में 25 बीपीएस की ही कटौती करेगा, ताकि विकास को समर्थन मिले और मुद्रास्फीति पर नियंत्रण बना रहे। ट्रेड वॉर के जोखिमों को देखते हुए, बड़ी कटौती से परहेज किया जा सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की पिछली बैठक के बाद से काफी कुछ बदल गया है। अच्छी बात ...