नई दिल्ली, मार्च 7 -- Jana small finance bank share: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को कुछ शेयरों को खरीदने की लूट मच गई। ऐसा ही एक शेयर- जना स्मॉल फाइनेंस बैंक है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा विदेशी मुद्रा संचालन के लिए AD-I लाइसेंस दिए जाने के बाद जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई।क्या कहा कंपनी ने कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक ने 06 मार्च 2025 के अपने पत्र के माध्यम से विदेशी मुद्रा में सौदा करने के लिए फेमा 1999 की धारा 10 के तहत अधिकृत डीलर श्रेणी-I (AD-I) के रूप में कार्य करने का लाइसेंस दिया है।शेयर की कीमत जना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड शेयर की बात करें तो ट्रेडिंग के दौरान 490.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। एक दिन पहले शेयर की क्लोजि...