नई दिल्ली, जून 2 -- पिछले साल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थानों पर जमकर जुर्माने लगाए। केंद्रीय बैंक ने कुल 353 बैंकों और वित्तीय कंपनियों पर कार्रवाई की। जुर्माने की कुल रकम 54.78 करोड़ रुपये है। आरबीआई की वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, "वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान, विभाग ने विनियमित इकाइयों के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई की और समय-समय पर रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए कुछ निर्देशों और कानूनों के प्रावधानों के उल्लंघन/गैर-अनुपालन के लिए कुल 54.78 करोड़ रुपये के 353 जुर्माने लगाए।"क्यों लगा जुर्माना? ये संस्थान कुछ जरूरी नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। जैसे, साइबर हमलों से बचाव (साइबर सुरक्षा) ठीक न होना। जोखिम का ठीक से प्रबंधन न करना। ग्राहकों की पहचान ठीक से न जांचना (KYC - अपने ग्राहक को जानें)। धोखा...