नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकिंग से जुड़े कई अहम ऐलान किए हैं। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एससी मुर्मू ने मीडिया को बताया कि पिछले पांच महीनों में आरबीआई ने नियामकीय ढांचे को मजबूत बनाने के लिए व्यापक अभियान चलाया है। इस प्रक्रिया में 9,446 सर्कुलरों (मास्टर सर्कुलर और निर्देशों सहित) को रद्द कर दिया गया है, जो नियामकीय बोझ और अनुपालन लागत को कम करने में सहायक सिद्ध होगा। वहीं, कॉमर्शियल बैंकों के लिए 32 मास्टर निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें बैंक लाइसेंसिंग दिशानिर्देश भी शामिल हैं। अब हितधारकों को केवल इन मास्टर निर्देशों का पालन करना होगा। कहने का मतलब है कि अब पुराने सर्कुलरों की जरूरत नहीं होगी। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ने कहा कि बैंक लाइसेंसिंग से जुड़े अलग-अलग इकाइयों के दिशानिर्देशों को एकीकृत किया गया है।...