नई दिल्ली, अगस्त 13 -- पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर बुधवार, 13 अगस्त को 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर खुले। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) को 'ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर' के तौर पर काम करने की 'मूल मंजूरी' दे दी है।मंजूरी की सीमा और शर्तें यह मंजूरी सिर्फ PA कार्यों तक सीमित है। PA दिशानिर्देशों के दायरे से बाहर के लेन-देन (जैसे व्यापारियों को 'पेमेंट-आउट') को PA कार्यों के लिए बनाए गए एस्क्रो खातों के जरिए नहीं किया जा सकता। RBI ने PPSL को एक व्यापक सिस्टम ऑडिट कराने का निर्देश दिया है, जिसमें साइबर सुरक्षा ऑडिट भी शामिल है। यह ऑडिट CERT-In द्वारा मान्यता प्राप्त ऑडिटर, योग्य सर्टिफाइड इंफॉर्मेशन सिस्टम्स ऑडिटर (CISA) या DIS...