नई दिल्ली, अगस्त 1 -- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक अगस्त 2025 में कुल 15 बैंक अवकाश हैं, जिनमें स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी और जन्माष्टमी जैसे पर्व शामिल हैं। साथ ही, हर रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार (9 और 23 अगस्त) को भी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 15 अगस्त (शुक्रवार) को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।राज्यवार विशेष अवकाश अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों और घटनाओं के चलते अतिरिक्त अवकाश रहेंगे। 8 अगस्त (शुक्रवार): गंगटोक (सिक्किम) में तेन्दोंग ल्हो रम फाट के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। 9 अगस्त (शनिवार): राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में रक्षाबंधन/झूलना पूर्णिमा के कारण बैंकों में अवकाश है। साथ ही इस दिन दूसरा शनिवार भी है।...