नई दिल्ली, फरवरी 14 -- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक सहकारी बैंक के बचत, चालू या किसी अन्य जमा खाते से पैसे निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुंबई के न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर लगे इस बैन के तहत बैंक को नए लोन जारी करने या जमा राशि निकालने की अनुमति नहीं होगी। यह कदम बैंक की निगरानी से जुड़ी चिंताओं के कारण उठाया गया है।बैंक में 2436 करोड़ रुपये जमा इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक जमाकर्ताओं को जमा बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का बीमा क्लेम करने का अधिकार है। जमाकर्ताओं से अपने क्लेम बैंक में जमा करने के लिए कहा गया है। मार्च 2024 के अंत तक, इस सहकारी बैंक में 2436 करोड़ रुपये की जमा राशि थी।आरबीआई ने क्यों की कार्वाई यह कार्रवाई बैंक की लिक्विडिटी पोजीशन को लेकर चिंताओं के बाद की गई है, जिसके कारण RBI ने बचत, चालू या किसी अन्य...