नई दिल्ली, फरवरी 14 -- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को मुंबई स्थित न्यू-इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के बोर्ड को 12 महीने की अवधि के लिए भंग कर दिया है। इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक श्रीकांत को बैंक के मामलों के प्रबंधन को प्रशासक नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, आरबीआई ने प्रशासक को उसके कर्तव्यों के निर्वहन में सहायता करने के लिए सलाहकारों की एक समिति नियुक्त की है, जिसमें एसबीआई के पूर्व महाप्रबंधक रवींद्र सपरा और अभिजीत देशमुख शामिल हैं।क्या कहा आरबीआई ने आरबीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया- बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 (सहकारी समितियों पर लागू) की धारा 56 के साथ धारा 36 एएए के तहत मिले शक्तियों का प्रयोग करते हुए रिजर्व बैंक ने न्यू-इंडिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुंबई के निदेशक मंडल को 12 महीने ...