नई दिल्ली, फरवरी 22 -- आरबीआई के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। दरअसल, दास को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव- 2 नियुक्त किया है। उनके चयन को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी। कार्मिक प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की अधिसूचना के मुताबिक दास की नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, समाप्त होगी।शक्तिकांत दास के बारे में बता दें कि शक्तिकांत दास का बतौर आरबीआई गवर्नर कार्यकाल पिछले साल ही समाप्त हुआ था। 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी शक्तिकांत दास ने दिसंबर 2018 में आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था और पिछले साल सेवानिवृत्त हुए थे। शक्तिकांत दास ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में मास्टर डिग्री ली थी। वहीं, बर्मिंघम यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिन...