नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- गोल्ड लोन कंपनियों मुथूट फाइनेंस लिमिटेड और आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में बुधवार, 9 अप्रैल को 10% तक गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के उस ऐलान के बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक जल्द ही गोल्ड लोन से जुड़े व्यापक दिशा-निर्देश जारी करेगा। गवर्नर ने अपने भाषण में कहा, "सोने के गहनों को गिरवी रखकर दिए जाने वाले लोन (Gold Loan) बैंकों और एनबीएफसी जैसे विनियमित संस्थानों द्वारा दिए जाते हैं। इनका उपयोग खपत और आय उत्पादन दोनों उद्देश्यों के लिए होता है। अलग-अलग संस्थाओं की जोखिम उठाने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए, हम गोल्ड लोन से जुड़े प्रावधानों और आचार संहिता पर व्यापक नियम जारी करेंगे।" यह भी पढ़ें- एक्सप्लेनर: गोल्ड और पर्सनल लोन में कौन बेहतर, ब्याज दरों से लेकर प्रो...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.